उत्तराखंड के सभी आईपीएस और पीपीएस अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन

खबर उत्तराखंड



1-देहरादून



उत्तराखंड के सभी आईपीएस और पीपीएस अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन,


 


आईपीएस और पीपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन,



कोरोना के संक्रमण से बचाव कार्यों को लेकर देंगे पुलिस अधिकारी एक दिन का वेतन,



डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने दी जानकारी,



2: ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को मिला कुमाऊं कमिश्नर का अतिरिक्त पदभार



3: देहरादून



पेयजल सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने जारी किए आदेश,



पानी और सीवर लाइन के बिल 31 मई तक किए स्थगित, 



लंबित बिलों को भी किया 31 मई तक स्थगित,



31 मई तक घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को दी राहत,



कोरोना संकट के चलते पेयजल सचिव ने जारी किए आदेश,



4: देहरादून 



राज्य में शुरू हुआ पीपीई किट बनाने का कार्य



 कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीपीई किट बनाने का कार्य तेजी से हुआ शुरू



 राज्य में स्थापित टेक्सटाइल और स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनियों ने  उत्पादन किया शुरू



 कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से किया जाएगा इस्तेमाल



  किट की सहायता से संक्रमण की चपेट में आने से बचा जा सकता है



 दून के पटेलनगर और सेलाकुई में स्थापित कंपनी की ओर से किया जा रहा उत्पादन



5- देहरादून 



उत्तराखंड कांग्रेस के दो नेताओं को किया गया निष्कासित



 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की गलत जानकारी देने पर की गई कार्रवाई



 दोनों नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया गया निष्कासित 



राज्य अनुशासन समिति कांग्रेस ने की कार्रवाई 



नैनीताल कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा 



और हल्द्वानी में महिला कांग्रेस नेता माला वर्मा पर गिरी गाज



6: देहरादून



 उत्तराखंड में फंसे विदेशी यात्री अपने देश लौट सकेंगे 



राज्य सरकार ने सीमाओं को खोलने की दी इजाजत 



 जिलाधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी 



विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद ही विदेशी यात्रियों को राज्य की सीमा से भेजा जाएगा 



लॉकडाउन के चलते राज्य की सभी सीमाओं को किया गया है सील।